कहा, हरभजन मान, कंवर गरेवाल, लक्खा सिधाना, जार्डन संधू संदीप बराड़ सहित कई अन्य कलाकार पहुंच कर लोगों से होगें रुबरु
गुरदासपुर, 27 सितंबर (मनन सैनी)। शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर एवं कृषि किसान विधेयक के विरोध में सोमवार को जिला गुरदासपुर में भी बडे स्तर पर बिगुल बजने जा रहा है। जिसकी कमान पंजाबी कलाकारों व अन्यों नौजवानों ने खुद अपने हाथ में संभाली है। कृषि विधेयक के विरोध में सोमवार को बटाला के वीएमएस कालेज में 11 बजे पंजाबी कलाकार व अन्य नौजवान एकत्र हो रहे है। इसकी जानकारी बटाला से संबंधित अदाकार व गायक रंजीत बावा ने अपने इंस्टाग्राम पर लाईव होकर सांझा की। उनका कहना है कि इस विधेयक के खिलाफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाई जाएगी।
बावा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में हरभजन मान, कंवर गरेवाल, संदीप बराड, जोर्डन संधू, लक्खा सिदाना इत्यादि पहुंच रहे है जिनका किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नही है। रंजीत बावा ने क्या कहा सुने। उनके इंस्टाग्राम पर लाईव होकर दी गई जानकारी ।