गुरदासपुर। कांग्रेस के जिला यूथ प्रधान व मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने यूथ कांग्रेसी नेताओं व वर्करों के साथ बैठक की।एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि 25 सितंबर को किसानों द्वारा दिए गए पंजाब बंद के न्योते का यूथ कांग्रेस समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि विधेयक लागू करके किसानों पर आर्थिक बोझ डाल दिया गया है
केंद्र की मोदी सरकार ने जबसे सत्ता हासिल की है। किसान विरोधी नीतियां लागू करके किसानों का दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के कर्जे माफ किए गए। वहीं किसानों के पक्ष में कई नीतियां लागू की गई।
लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों को खत्म करने पर तुली है। कृषि विधेयक सीधे रुप से किसानों के खिलाफ है। वह 25 सितंबर को किसानों की पूर्ण तौर पर समर्थन करेंगे। किसानों के साथ वह खरे रहेंगे। इस मौके पर हलका प्रधान नकुल महाजन, हिमांशु गोसाईं, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।