कोरोना से दो अन्य संक्रमितों की मौत, 101 नए मरीज पाए गए पॉजिटिव
गुरदासपुर, 21 सितंबर (मनन सैनी)। सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 108 पर पहुंच गई है। वही 101 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिले में अभी तक कुल 5092 लोग संक्रमित पाए गए है। जिसमें 2575 मरीज आरटी-पीसीआर टैस्ट के जरिए संक्रमित, 60 मरीज ट्रूॅनाट मशीन, 1885 मरीज रैपिड़ एंटिजन टैस्ट के जरिए संक्रमित पाए गए । जबकि 572 मरीज बाहरी जिलों में संक्रमित पाए गए ।
मृतकों में एक धारीवाल का 57 साल का पुरुष और हयातनगर गांव का 60 साल का पुरुष है। इसी साथ ही 101 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिले में अब तक कुल 5092 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से 3888 मरीज ठीक हो चुके है। 1003 संक्रमितों को होम आईसोलेशन के तहत घर पर रखा रखा गया है तथा कुल 108 लोगों की मौत हो चुकी है।