PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

IMP ? जिला गुरदासपुर में दुकाने खोलने संबंधी कोई हुक्म जारी नही किया- जिला मैजिस्ट्रेट

IMP ? जिला गुरदासपुर में दुकाने खोलने संबंधी कोई हुक्म जारी नही किया- जिला मैजिस्ट्रेट
  • PublishedApril 25, 2020

गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर में दुकाने खोलने संबंधी कोई हुक्म जारी नही किया गया है। यह जानकारी गुरदासपुर के जिला मैजिस्ट्रेट मोहम्मद इश्फाक की ओर से दी गई। उन्होने स्पष्ट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जिले के अंदर कर्फ्यू लगाया गया है। कर्फ्यू के दौरान विभिन्न समय पर हिदायतों के तहत जो छूट दी गई है, उसके इलावा ओर कोई नया हुक्म जारी नही किया गया है।

जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी छूट या दूकाने खोलने संबंधी किए जाने वाले हुक्म संबंधी लोगो को जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। फिल्हाल दुकाने खोलने का कोई हुक्म जारी नही किया गया है।

उन्होने जिला निवासियों को अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान लोगो के हित को ध्यान में रखते हुए दी गई हिदायतों की पालना करें और सोशल डिस्टैंस मेनटेंन करके रखा जाए। जिससे जिला गुरदासपुर कोरोना वायरस से मुक्त रह सके।

Written By
The Punjab Wire