Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कादियां के मृतक समेत तीन अन्य की रिपोर्ट आई नैगेटिव, डीसी का कहना अभी खतरा टला नही, लोग निर्देशों का करें पालन

कादियां के मृतक समेत तीन अन्य की रिपोर्ट आई नैगेटिव, डीसी का कहना अभी खतरा टला नही, लोग निर्देशों का करें पालन
  • PublishedApril 11, 2020

मास्क न पहनने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कारवाई, निर्देश जारी- डीसी
मनन सैनी

गुरदासपुर। बटाला के सिवल अस्पताल में कादियां के प्रेम नगर मोहल्ला निवासी 60 साल के मृतक बुजुर्ग की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसी के साथ दो अन्यों की रिपोर्ट भी नैगेटिव पाई गई है। जिससे अब दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट शेष रह गई है। इसकी पुष्टी खुद डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से की गई।

डीसी इश्फाक ने कहा कि जिले से अभी तक कुल 38 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें अब कुल 36 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होने कहा कि फिलहाल हमारे जिले में अभी तक कोई कोविड़-19 का केस सामने नही आया। परन्तु अभी तक खतरा टला नही है।

उन्होने कहा कि मास्क न पहनने वालों तथा दो मीटर की सोशल डिस्टैंस अनिवार्य कर दी गई है । जिसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई करने संबंधी निर्देश जारी किए जा चुके है।

Written By
The Punjab Wire