Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

चाइना डोर के 40 ​गट्टू मिलने पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

चाइना डोर के 40 ​गट्टू मिलने पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
  • PublishedDecember 31, 2019

गुरदासपुर। थाना सिटी पुलिस की पुलिस ने चाइना डोर के 40 गट्टू सहित एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एएसआई हरमेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुुप्त सूचना मिली थी कि ओंकार नगर में एक दुकानदार पाबंधीशुदा चाइना डोर बेचता है। इस इनपुट के आधार पर जब उक्त दुकान पर रेड की तो दुकानदार  अजय गुप्ता पुत्र बोध राज गुप्ता चाइना डोर बेचता पाया गया। दुकान की चेकिंग करने पर 40 चाइना डोर के गट्टू बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Written By
The Punjab Wire