ਪੰਜਾਬ ਰਾਜਨੀਤੀ

अश्वनी शर्मा ने केद्र सरकार से किसान नेताओ को बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करवाने का दिया आश्वासन

अश्वनी शर्मा ने केद्र सरकार से किसान नेताओ को बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करवाने का दिया आश्वासन
  • PublishedJuly 19, 2020

पठानकोट: 19 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी हमेशा से किसानों के हक की बात करती आई है और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही कृषि से संबधित जो तीन  ऑर्डिनन्स पास किये गए हैं उनमे भी किसानों को और अधिकार दिए गए हैं I लेकिन कांग्रेस व् अन्य नेता इस पर राजनीति कर किसानों को भड़का रहे हैं I यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का I शर्मा ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी पिछले काफी समय से इस मामले को लेकर किसानों से लगातार संपर्क में है I इसके तहत भारतीय किसान यूनियन के नेता लखोवाल तथा राजोवाल से फोन पर बातचीत की है I शर्मा ने कहाकि अगर केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए अध्यादेशों पर किसानों को कोई संशय है तो केंद्र सरकार से समय लेकर किसानों की समस्याओं का बातचीत कर हल करवाने का आश्वसन दिया गया है I 

     अश्वनी शर्मा ने कहाकि अगर किसानों के पास कोई सुझाव हैं तो वह उनका स्वागत करते हैं I केंद्र सरकार द्वारा हाल ही कृषि से संबधित जो तीन  ऑर्डिनन्स पास किये गए हैं उनसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खत्म करने की केंद्र सरकार ने कोई बात नहीं की है । शर्मा ने कहाकि केंद्र रसकर बार-बार कह रही है कि एमएसपी थी, एमएसपी है तथा एमएसपी रहेगी, लेकिन कांग्रेस तथा अन्य नेता बार-बार किसानों को इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं । शर्मा ने कहाकि मंडियां भी यथावत रहेंगी तथा मंडी में आने वाला किसान की फसल का एक एक दाना, उसे खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । शर्मा ने कहाकि इन कानूनों के माध्यम से किसान को अपनी फसल अपनी मर्जी से, अपने मनचाहे दाम पर, प्रदेश व देश में महीन भी किसी को भी अपने निर्धारित मूल्य पर मंडी में या मंडी के बाहर बेचने का अधिकार दिया गया है । वह चाहे तो अपने खेत में ही अपनी फसल बेच सकता है I शर्मा ने कहाकि अगर फिर भी किसानों को लगता है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह केंद्र सरकार से समय लेकर उनकी मांगों का बातचीत के माध्यम से हल करवाने का पूरा प्रयत्न करेंगे I 

Written By
The Punjab Wire