ਖੇਡ ਸੰਸਾਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गुरदासपुर के अनमोलदीप सिंह ने जीता साऊथ ऐशिया जुडो खेलों में गोल्ड़

गुरदासपुर के अनमोलदीप सिंह ने जीता साऊथ ऐशिया जुडो खेलों में गोल्ड़
  • PublishedDecember 10, 2019

81 किलो भार वर्ग में जीता गोल्ड़

पंजाब को अभी तक गोल्ड़ दिलवाने वाले दोनो खिलाड़ी गुरदासपुर से संबंधित

गुरदासपुर। नेपाल के काठमंडू शहर के लखनखेल स्पोर्टस कंप्लेक्स में चल रही साऊथ एशिया जूडो खेलों में गुरदासपुर के एक अन्य जूडो खिलाड़ी अनमोलदीप सिंह ने 81 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इससे पहले गुरदासपुर के जसलीन सिंह सैनी ने 66 किलो भार वर्ग में गोल्ड़ जीता था।    अमनदीप के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जताते हुए शहीद भगत जूडो ट्रेनिंग सेंटर गुरदासपुर के इंचार्ज व अनमोल के कोच अमरजीत शास्त्री ने बताया कि रुपिंदर सिंह गोराया के बेटे अनमोलदीप व जोबनदीप ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) गुरदासपुर के स्पोर्टस विंग में पांचवी व छठी कक्षा में जूडो खेल को बतौर कैरियर अपनाया। 12वीं कक्षा श्रीमति धन देवी डीएवी स्कूल गुरदासपुर में करते हुए दोनों भाईयों ने अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के जूडो खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया। अनमोलदीप सिंह पीएपी स्पोर्टस कंप्लेक्स में कुलजिंदर सिंह व जूडो कोच दविंदर यादव के नेतृत्व में बतौर पुलिस मुलाजिम ट्रेनिंग ले रहा है। काठमंडू में अनमोलदीप के लिए खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जब जूडो फैडरेशन आफ एशिया के महासचिव मुकेश कुमार, स्पोर्टस डायरेक्टर डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर जसबीर सिंह, चीफ कोच सुरिंदर सिंह, तकनीकी रेफरी सुरिंदर कुमार से गोल्ड मेडल हासिल करने का अवसर मिला। इस दौरान पंजाब जूडो एसोसिएशन के महासचिव देव सिंह, इंस्पेक्टर कपिल कौशल, इंस्पेक्टर राज कुमार, जूडो कोच सतीश कुमार, जूडो कोच रवि कुमार, जिला खेल अधिकारी गुरदासपुर मनोहर सिंह, नवीन सलगोत्रा, दिनेश कुमा ने मेडल विजेता खिलाड़ी के परिजनों व कोचों को बधाई दी।


Written By
The Punjab Wire