कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने व जनता को राहत पहुँचाने के लिए प्रदेश भाजपा सहित लाखों लोगों ने रखा उपवास I
पठानकोट: 1 मई। भातीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरुद्ध रोष-स्वरूप केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ‘प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत गरीब जरुरतमंदो तक अपने हिस्से का अनाज व् दालें उन्हें न दिए जाने पर एक दिन का उपवास रखा, तांकि पंजाब की कांग्रेस सरकार को नींद से जगे और पंजाब की जनता को मोदी सरकार द्वारा भेजा गया राशन वितरित करें। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भी पठानकोट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही बैठ कर कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने के लिए एक दिन का उपवास रखकर रोष व्यक्त किया। पुरे राज्य में अमृतसर में राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग, राजयसभा सांसद श्वेत मलिक, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, जालंधर से मनोरंजन कालिया, फगवाड़ा से केबिनेट मंत्री सोम प्रकाश, होशियारपुर से तीक्षण सूद, विजय संपला, चंडीगढ़ से संगठन मंत्री दिनेश कुमार, सुभाष शर्मा, मलविंदर कंग, लुधियाना से जीवन गुप्ता, परवीन बंसल, फाजिल्का से सुरजीत ज्याणी, आनंदपुर साहिब से मदन मोहन मित्तल के अतिरिक्त सभी विधायको, पार्षदों, पदाधिकारीयों व लाखो कार्यकर्ताओ ने अपने अपने घरों पर प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर उपवास रखा।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान घरों में बंद पंजाब की 1.42 करोड़ जनता के लिए “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत राशन तथा दालें हर जरुरतमंदो के पहुंचाने के कांग्रेस सरकार डिप्पु के माध्यम से निष्पक्ष सरकारी प्रणाली अपनाते हुए तुरंत व्यवस्था करें। तांकि इस महामारी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कोई परिवार भूखा ना रहे का लक्ष्य पूरा हो सके और पंजाब के हर घर में चूला चलता रहे।
अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार राजनितिक कारणों से काटे गए 30% राशन कार्डो को बहाल करें और सर्वे करवा कर इससे अतिरिक्त गरीब व्यक्ति तक भी केंद्र की सविधा का लाभ मिल सके इस बात की चिंता करें। शर्मा ने कहाँ की केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए पहले ही पंजाब सरकार को 1700 करोड़ रूपये दिए है, जिसमे 247.5 करोड़ डिजास्टर फंड के लिए, 112 करोड़ स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए मिले है, लेकिन कैप्टन सरकार ने अभी तक यह सार्वजनिक नहीं किया की यह पैसा कहाँ ख़र्च किये । शर्मा ने कहाकि पंजाब सरकार कोरोना पर काबू करने में अपनी नाकामियों पर जनता का ध्यान हटाने के लिए पंजाब वासियो को केंद्र सरकार द्वारा पंजाबवासियों को दिए गए राहत की वास्तविकता से जनता को भटका कर जनता के मानों में भ्रम पैदा करने का काम कर रही है I
अश्वनी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार खुद जनता के सामने क्यूँ सार्वजनिक नहीं कर रही कि पंजाब सरकार द्वारा जनता को राहत देने के लिए कारपोरेशन की दुकानों के किराये, बिजली-पानी के तीन महीनों के बिल, बुडापा-विधवा व् विकलांग पेंशन में राहत किसी को दी है I हालाँकि केंदर की मोदी सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, जन-धन खातों में 500 रूपये, किसानों के खातों में 2000 रूपये, बजुर्ग व् विकलांगो के खातों में पैसे करीब 750 करोड़ रूपये सीधे उनके खातों में भेजे जा चुके हैं I उन्होंने कांग्रेस सरकार को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए सबको साथ लेकर चलने के लिए कहा और कि यह वक्त अपने राजनीतिक लाभ लेने का नहीं है I शर्मा ने कैप्टन को कहाकि इस वक्त प्रदेश सरकार का ध्यान सिर्फ नागरिकों के जीवन की रक्षा करने के लिए और जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुँचाने का है, हमसे राजनीति तो बाद में भी कर सकते हैं I