ਖੇਡ ਸੰਸਾਰ

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट में भारत, इंग्लैंड और कैनेडा की टीमों ने की जीत दर्ज

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट में भारत, इंग्लैंड और कैनेडा की टीमों ने की जीत दर्ज
  • PublishedDecember 4, 2019

फिऱोज़पुर,  4 दिसंबर। पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट के 3 मुकाबले गुरू रामदास स्टेडियम, गुरूहरसहाए में हुए, जिस का उद्घाटन पंजाब के खेल एवं युवक मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी की तरफ से किया गया।यह मुकाबले भारत बनाम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड और कैनेडा बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए। पहला मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच हुआ, जिस में भारत ने एकतरफ़ा मुकाबले में श्रीलंका को 63 -22 के साथ मात दी। दूसरा मैच ऑस्टे्रलिया और इंग्लैंड के दरमियान हुआ, जिस में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 44 -33 अंकों के फर्क के साथ हराया।इसी तरह कैनेडा और न्यूजीलैंड के बीच हुए बेहद रोमांचकारी मुकाबले में कैनेडा ने न्यूजीलैंड को 43 -34 अंकों के फर्क के साथ मात दी। इस मुकाबले ने दर्शकों को बेहद रोमांचित किया।जि़क्रयोग्य है कि इस टूर्नामैंट में अलग -अलग मुल्कों की 8 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिन में मेज़बान भारत के इलावा अमरीका, कैनेडा, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्री लंका, न्यूजीलैंड और कीनिया शामिल हैं। इन टीमें को दो पूलों में बँटा गया है, पूल ‘ए‘ में भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं जबकि पूल ‘बी‘ में कैनेडा, अमरीका, न्यूजीलैंड और कीनिया को रखा गया है। कबड्डी टूर्नामैंट का सारा प्रोगराम एडीसी (ज) रवीन्द्र सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ और डिप्टी कमिशनर चंद्र गैन्द ने सारी तैयारियों को खुद बारीकी से जांचा और उच्च स्तरीय व्यव्स्था सुनिश्चित की।

Written By
The Punjab Wire