होशियारपुर में भाजपा कार्यकर्ता पर किये गए झूठे मामले पर शर्मा ने लिया संज्ञान
पठानकोट: 19 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर को पत्र लिख कर प्रदेश की सत्ताधीन कैप्टन सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष रख कर कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में जनता की सहायता में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं पर कांग्रेसी नेताओं की शह पर झूठे मामले दर्ज किये जाने का मुद्दा उठाते हुए तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस समय हर कोई कोरोना महामारी से लड़ने में लगा हुआ है, ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता पंजाब में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को दबाने और अपमानित करने के लिए गंदी राजनीति खेलने में व्यस्त हैं । शर्मा ने कहा कि इसका साक्ष्य है होशियारपुर में भाजपा किसान मोर्चा के राज्य सचिव सतीश बावा पर एक स्थानीय कांग्रेस नेता श्रीमती बिंदु शर्मा के ब्यान पर थाना सदर में दर्ज की गई गलत तरीके से एफ.आई.आर. नं. 0056 जो कि 18-04-2020 को दर्ज की गई है।
शर्मा ने कहा कि दरअसल गांव अज्जोवाल में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सतीश बावा के देखरेख में गुरुद्वारा सिंह सभा और बाबा बाना कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा दो लंगर चलाकर खाना खिलाया जाता है और यह बात उक्त महिला कांग्रेस नेता को हजम नहीं हुई और उसने झूठा मामला दर्ज करवा दिया I
अश्वनी शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को चेतावनी देते हुए कहाकि कैप्टन सरकार व् उसके नेता भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ द्वेष की राजनीति से बाज नहीं आ रहे । शर्मा ने कहा कि अगर कैप्टन सरकार व् उसके नेता अपनी हरकतों से बाज न आये तो भाजपा को इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा I