सरकार ने 15 दिसंबर तक बढ़ाई तारीख
नई दिल्ली -फास्टैग को लेकर लोगों को कुछ दिनों की राहत मिली है क्योकि एक दिसंबर से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होने को फिलहाल 15 दिसंबर तक टाल दिया गया है।
अब
15 दिसंबर तक गाड़ियां नेशनल हाइवे के टोल को मौजूदा नियम के तहत पार कर
सकेंगी। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 1 दिसंबर से हर
वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया था। फास्टैग सिर्फ
नेशनल हाइवे के लिए है। अगर आप स्टेट हाइवे के टोल से गुजरते हैं तो यह
काम नहीं करेगा।
मोबाइल की तरह रिचार्ज होने वाला फास्टैग आपको गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होगा। इसके बिना अगर आप टोल प्लाजा पर फास्टैग वाली लेन से गुजरते हैं तो आपको दोगुना टोल भरना होगा। वहीं टोल प्लाजा पर एक लेन ऐसी भी होगी जो बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए होगी और उस लेन से गुजरने पर सामान्य टोल ही वसूला जाएगा.