ਪੰਜਾਬ ਰਾਜਨੀਤੀ

पटियाला हलके में शाही खानदान को झटका, कुलजीत सिंह रंधावा ने कांग्रेस का साथ छोड़ा

पटियाला हलके में शाही खानदान को झटका, कुलजीत सिंह रंधावा ने कांग्रेस का साथ छोड़ा
  • PublishedMarch 14, 2020

डेराबस्सी के सैंकड़ों कांग्रसी ‘आप’ में हुए शामिल


आम लोगों का ही नहीं, कांग्रेसियों का भी कैप्टन सरकार से हुआ मोहभंग-हरपाल सिंह चीमा

सी.एल.यू और माइनिंग माफिया ने हर किसी का जीना कठिन किया -रंधावा

चंडीगढ़, 14 मार्च पटियाला लोक सभा हलके से सम्बन्धित नामवर कांग्रेसी नेता कुलजीत सिंह रंधावा ने शाही खानदान को झटका देते अपने दर्जनों कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए। इसके इलावा लालड़ू इलाके के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट और कांग्रेसी नेता स्वर्ण सिंह लेहली ने भी अपने दर्जनों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का पल्ला पकड़ लिया है। इसी तरह खरड़ से सम्बन्धित नौजवान समाज सेवक और पशु प्रेमी एडवोकेट सृष्टि भी ‘आप’ में शामिल हो गई।

पार्टी के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने इन सभी कांग्रेसी नेताओं को रस्मी तौर पर पार्टी में शामिल करते स्नेहपूर्ण स्वागत किया। इस मौके पार्टी के सीनियर नेता हरचन्द सिंह बरसट, गैरी बडि़ंग, सुखविन्दर सुखी, सन्दीप सिंगला, मनजीत सिंह सिद्धू, नरिन्दर सिंह शेरगिल और इकबाल सिंह भी मौजूद थे।

इस मौके हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार के भ्रष्टाचारी और माफिया राज ने न केवल आम लोगों बल्कि कांग्रेसियों को भी बेहद नाराज किया है, जिस कारण हर रोज बड़ी स्तर पर कांग्रेसी नेता और समर्थक कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

जबकि कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि डेराबस्सी-जीरकपुर समेत पूरा पंजाब ही रेत, ट्रांसपोर्ट और सीएलयू आदि माफिया के द्वारा दोनों हत्थों से लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अरविन्द केजरीवाल के काम की राजनीति के आधारित विकास के माडल से प्रभावित हो कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।

जसजीत सिंह रंधावा पूर्व जिला परिषद मैंबर पटियाला, पंजाब राज पंचायत परिषद के राज्य प्रधान आल इंडिया पंचायत परिषद (दिल्ली) के महा सचिव, कनवीनर चण्डीगढ़ पंचायत परिषद, आल पंजाब ट्रक ओपरेटर यूनियन के उप प्रधान होने के साथ-साथ ट्रक यूनियन डेराबस्सी के प्रधान भी रह चुके हैं। रंधावा के साथ शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में गुलाब सिंह पहलवान, दलबीर सिंह जंडियाला, गुरचरन सिंह हसनपुर, प्रेम सिंह फौजी सारंगपुर, जगदीप सिंह डेरा जगाधरी, अजय कुमार सैदपुर, परमजीत पम्मी जवाहरपुर, रणजीत सिंह प्रधान कैंटर यूनियन, धर्मपाल सिंह बाकरपुर, गुरतेज सिंह तेजी चंदन जाटों और मनोवीर सिंह खेड़ीजट्टां आदि शामिल हैं। 

Written By
The Punjab Wire