Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਮਨੋਰੰਜਨ

लोक सभ्याचारक पिड़ ने सुनक्खी पंजाबन मुटियार का किया आयोजन

लोक सभ्याचारक पिड़ ने सुनक्खी पंजाबन मुटियार का किया आयोजन
  • PublishedFebruary 29, 2020

फिरोजपुर की मुटियार वीरपाल कौर के सिर सजा सुनक्खी पंजाबन की सग्गी ताज

दूसरे स्थान पर रही रही मुटियार गुरप्रीत कौर को बुगदिया तथा मुटियार अयूशी कनरा तथा पवनदीप कौर को टिक्कों के साथ नवाजा ​

मनन सैनी

गुरदासपुर। लोक सभ्याचारक पिड़ गुरदासपुर की ओर से सुनक्खी पंजाबन मुटियार प्रधान व भांगड़ा कोच जैकब तेजा की अध्यक्षता में राम सिंह दत्त हाल में करवाया। जिसका आगाज बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक ने रिबन काटकर किया। इनके अलावा एसपी गुरदासपुर नवजोत सिंह संधू, हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की पत्नी सोनिया पाहड़ा, लोक गायक दलविंदर दियालपुरी व युवक सेवाएं विभाग से रविपाल ने शिरकत की।

इस दौरान जैसे ही पंजाबी पहरावे में लड़कियां स्टेज पर पहुंची तो उनका स्वागत तालियों से किया। सात घंटे चले कार्यक्रम के दौरान लड़कियों ने सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत करके आए हुए श्रोताओं का मन मोह लिया। स्टेज की भूमिका दूरदर्शन जालंधर से अरविंदर सिंह भट्टी, डा. रुपिंदरजीत कौर गिल, हरमनप्रीत सिंह व सोनिया ने बाखूबी निभाए। मुटियारों के चयन के लिए जज की भूमिका डा. जसवंत सिंह बाज, हनी जक्खू, रजनीश कौर व गुरमीत कौर ने निभाई। इस दौरान पंजाब की नामवर पांच हस्तियों तरसेम सिंह भंगू, सरबजीत कौर पन्नू, सूबी बलबीर, डा. इंद्रजीत सिंह, जैली को सम्मानित किया गया।

 इस दौरान डीसी ने सभ्याचारक कार्यक्रम करवाने पर मुख्य प्रबंधक जैकब तेजा व उनके साथियों की खूब प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में होते रहने चाहिए ताकि नौजवान पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ जुड़े रहें। इस मौके पर चेतन जोशी, जसबीर सिंह पन्नू, डा. नीलम सेठी, अजैब सिंह चाहल, अमरीक कौर, सतिंदर कौर, डा. जसवंत बाज, अभिनंदन सिंह, गुरमीत कौर, हरमनप्रीत सिंह, सतिंदर कौर काहलों, डा. राजविंदर कौर, डा. रुपिंदरजीत कौर गिल, मधू तेजा, सोनू भट्टी, जसबीर सिंह मान, लक्की, गुलशन कुमार, हैपी, रणजीत कौर बाजवा आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर पिड़ के परिवार की ओर से पंजाब की नामवर पांच हस्तियों का सम्मान किया गया। जिनमें साहित्य क्षेत्र के तरसेम सिंह भंगू को स्व वरिंदर ​सहोता यादगारी अवार्ड, पंजाबी मां बोली का पटवारी। गिद्दे के क्षेत्र में सर्बजीत कौर पन्नू को स्वं नरिंदर बीबी यादगारी पुरस्कार, गिद्दे की जैलदारनी। गायकी के क्षेत्र में सूफी बलबीर को स्वं सुरजीत सिंह बिंदरखियां यादगारी अवार्ड, पारिवारिक रिश्तों का बंजारा, भंगड़े के क्षेत्र में पूर्व रजिस्ट्रार गुरु नानक देव यूनिर्वसिटी अमृतसर डा इंद्रजीत सिंह को स्व शीतल सिंह गिल यादगारी अवार्ड, भंगड़े का नंबरदार तथा लोक गायकी के क्षेत्र में जैली को स्व राज बराड़ यादगारी अवार्ड, सुरों का सूबेदार पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। 

इसी के साथ फिरोजपुर की वीरपाल कौर के सिर सजा सुनक्खी पंजाबन की सग्गी से नवाजा जबकि दूसरे स्थान पर रही रही गुरप्रीत कौर को बुगदिया तथा अयूशी कनरा तथा पवनदीप कौर को टिक्कों के साथ नवाजा गया। 

Written By
The Punjab Wire