Close

Recent Posts

ਆਰਥਿਕਤਾ

सोना 320 रुपये चढ़ा, चाँदी 840 रुपये चमकी

सोना 320 रुपये चढ़ा, चाँदी 840 रुपये चमकी
  • PublishedJanuary 25, 2020

नयी दिल्ली 25 जनवरी ।विदेशों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी तथा स्थानीय जेवराती माँग में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 320 रुपये चमककर 41,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।


स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने-चाँदी के दाम बढ़े हैं। चाँदी भी 840 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ 48,300 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। यह दोनों कीमती धातुओं का 08 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को वहाँ सोना हाजिर 10.70 डॉलर चमककर 1,571.35 डॉलर प्रति औंस हो गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर की बढ़त में 1,571.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि यूरोप में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि होने से निवेशकों का विश्वास पूँजी बाजार में कमजोर हुआ है और उन्होंने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। इससे सोने के दाम में तेजी आयी है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 18.08 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

Written By
The Punjab Wire