Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ ਰਾਜਨੀਤੀ

सिद्धू ने फिर से साबित कर दिया है कि वह दिमागीरूप से स्थिर व्यक्ति नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा उसका ड्रामा है: कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

सिद्धू ने फिर से साबित कर दिया है कि वह दिमागीरूप से स्थिर व्यक्ति नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा उसका ड्रामा है: कैप्टन अमरेन्द्र सिंह
  • PublishedSeptember 28, 2021

सिद्धू विधान सभा चुनावों के पहले कांग्रेस छोड़ कर किसी अन्य पार्टी में जाना चाहता है और उसके लिए वह बहानों की तलाश कर रहा है।

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 28 सितम्बर। पंजाब के पूर्व मुख्य मन्त्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज कहा कि पंजाब कांग्रेस कमेटी का अध्यक्षपद मात्र दो
महीने पहले सम्भालने के बाद पद से नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा बिना किसी शक के साबित करता है कि वह ‘‘दिमागीरूप से स्थिर’’ नहीं है। ऐसे
व्यक्ति को पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य में सत्ता सम्भालने का काम नहीं सौंपा जा सकता।

सिद्धू के इस्तीफे को कोरे ड्रामे की संज्ञा देते हुए कैप्टन ने कहा कि उनके मन्त्रिमण्डल के ये पुराने सदस्य अब जबकि विधान सभा चुनाव सिर पर
हैं, कांग्रेस छोड़ किसी दूसरी पार्टी में जाने के लिए बहाने की खोज कर रहे हैं।

कैप्टन बोले ‘‘मैं तो शुरू से ही कहता आ रहा हूं कि ये व्यक्ति मानसिकरूप से अस्थिर होने के साथ ही खतरनाक भी है और इसे पंजाब जैसे राज्य को चलाने
के लिए बागडोर कभी नहीं सौंपी जा सकती है।’’ उनका आगे कहना था कि उनकी सरकार में बतौर मन्त्री सिद्धू साबित कर चुके हैं कि वे एक अक्षम मन्त्री
थे।

कैप्टन जो कि व्यक्तिगत यात्रा पर दिल्ली आए हुए हैं ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पंजाब एक संवेदनशील राज्य है जिसकी 600
किमी. लम्बी सीमा दुश्मन देश पाकिस्तान से मिलती है, ऐसे में सिद्धू की इमरान खान, आई.एस.आई. प्रमुख कमर जावेद बाजवा से सम्बन्ध होना देश की
सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

उनका कहना था कि प्रदेशाध्यक्ष का पद सम्भालने के दो महीनों के अन्दर ही सिद्धू का पद से त्यागपत्र देना साबित करता है कि वह एक अस्थिर व्यक्ति
हैं। ‘‘मैं इस बच्चे को इसके बचपन से जानता हूं। ये हरदम से अकेला रहने वाला रहा है और कभी भी बतौर टीम काम करने वाला व्यक्ति नहीं था।’’
उन्होंने बताया कि सिद्धू ने किस प्रकार 1996 में इंग्लैंड में भारतीय टीम को छोड़ दिया था। ‘‘ये ही इस व्यक्ति का सच्चा चरित्र है।’’

सिद्धू के विषय में उन्होंने कहा कि आम सभाओं और रैलियों में वह भाषण अच्छा देता है जिस पर लोग हंसते हैं, लेकिन उसमें कोई सार नहीं होता। उसे
कोई गंभीरता से नहीं लेता। ‘‘लोग मसखरों को वोट नहीं देते।’’

जब उनसे कहा गया कि पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में कुछ लोगों को मन्त्री बनाए जाने से सिद्धू नराज हैं तो कैप्टन ने कहा कि असलियत ये है
कि सिद्धू राज्य सरकार को रिमोट कन्ट्रोल से चलाना चाहता है। उन्होंने कहा ‘‘सिद्धू का नाराका होना बेतुका है क्यों कि कैबिनेट बनाना मुख्य
मन्त्री का विशेषाधिकार होता है। वे उसमें हस्तक्षेप क्यों करना चाहते हैं?’’

सिद्धू के इस बयान पर कि वे सिद्धान्तों की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं, अमरेन्द्र सिंह का कहना था ‘‘वह किस सिद्धान्तों की बात कर रहा है। वह
सिर्फ कांग्रेस छोडऩे के लिए बहाने बना रहा है। आप लोग इन्तकाार करिए और देखिए। ये आदमी बहुत ही जल्द दूसरी पार्टी में शामिल होगा।’’

एक सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान को चाहिए कि वह जल्दी से जल्दी उसका इस्तीफा मंजूर करें और किसी सक्षम व समझदार व्यक्ति को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपें। जब ये पूछा गया कि क्या वे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ की हिमायत करेंगे तो अमरेन्द्र सिंह का कहना
था कि जाखड़ बहुत ही सक्षम व्यक्ति हैं और पहले भी उन्होंने बतौर कांग्रेस प्रमुख बहुत अच्छा काम किया है।

इन अटकलों के विषय में पूछने पर कि वे दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मिलने आए हैं उनका कहना था कि वे निजी यात्रा पर दिल्ली में हैं जिसका
मुख्य मकसद नए मुख्य मन्त्री के लिए कपूरथला हाउस को खाली करना है।

Written By
The Punjab Wire