ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਰਾਜਨੀਤੀ

विधायक पाहड़ा ने गांव नवां पिंड झावर में लोगों की सुनीं समस्याएं और विकास कार्यों का लिया जायजा

विधायक पाहड़ा ने गांव नवां पिंड झावर में लोगों की सुनीं समस्याएं और विकास कार्यों का लिया जायजा
  • PublishedAugust 7, 2021

गुरदासपुर, 07 अगस्त (मनन सैनी)। हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव नवां पिंड झावर में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया।इस मौके पर नगर कौंसिल गुरदासपुर व जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे।

विधायक पाहड़ा ने कहा कि उनकी ओर से गांव नवां पिंड झावर में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनीं गई हैं और उनका मौके पर ही निवारण किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की प्रत्येक समस्या को दूर किया गया है। गांव में गलियों नालियों,सड़कों सहित अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं। लोगों की सुविधा के लिए नई नई योजनाओं के तहत काम करवाया गया है।गांव में चल रहे और मुकम्मल हुए विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हलका गुरदासपुर में विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए गए हैं। हलका गुरदासपुर को विकास कार्यों में राज्य के अग्रिम हलकों में लाया गया है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस मौके सरपंच दविंदर कौर, सोनू बाजवा चेयरमैन, गुरदीप सिंह,सरपंच तरसेम लाल, पूर्ण सिंह, रणजीत सिंह,मनजिंदर कुमार,भगवंत सिंह, जसवंत सिंह,अमरीक सिंह,परमजीत सिंह,जसपाल सिंह,गुरनाम सिंह, हरदीप सिंह, सुरिंदर शर्मा, कंवलजीत सिंह, प्रितपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

गांव सरसपुर के पांच परिवार अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल

वहीं गांव सरसपुर के पांच परिवार शिरोमणि अकाली दल पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। जिनका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा सिरोपा भेंट कर स्वागत किया गया।

कांग्रेस में शामिल हुए गुरविंदर सिंह,हरदयाल सिंह, हरदीप सिंह, मनजीत कौर ने कहा कि हलका गुरदासपुर में विधायक पाहड़ा द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों व लोक भलाई नीतियों से प्रभावित होकर वह परिवार सहित कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

विधायक पाहड़ा ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि हलके के लोगों की प्रत्येक समस्या को दूर किया गया है। कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से बहुत से लोग प्रभावित होकर आए दिन कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर गुरविंदर सिंगह, सोनू बाजवा,जोगा सिंह,जगमोहन सिंह, सविंदर सिंह, अमरीक सिंह,बलजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire