गुरदासपुर, 16 जुलाई (मनन सैनी)। भारत पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके डेरा बाबा नानक में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बीएसएफ दस बटालियन के जवानों को पाकिस्तानी ड्रोन आता दिखा। जिस पर तुरंत हरकत में आते हुए जवानों की ओर से चार राउंड फायर कर वापिस खदेड़ दिया गया।
प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे बीओपी- डीबीएन रोड़ पर पाकिस्तानी की ओर से ड्रोन ने घुसने की कौशिश की । ड्रोन की तेज आवाज सुन बीएसएफ 10 बटालियन के जवान तुरंत हरकत में आए तथा जवानों की ओर से ड्रोन पर चार राउंड फायर किए गए। फायरिंग के चलते ड्रोन तुरंत पाकिस्तान में वापिस लौट गया। इस संबंधी डेरा बाबा नानक पुलिस एवं बीएसएफ की ओर से सर्च अभियान भी चलाया गया।
गौर रहे कि इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए इलाके की रेकी करने की कौशिश की गई तथा पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियारों भी भेजे गए।