आल इंडिया यूथ वेल्फेयर चैंपियनशिप में गुरदासपुर की बास्केटबाल टीम ने जीता गोल्ड़
गुरदासपुर, 9 फरवरी (मनन सैनी)। पिछले दिनों यूथ वेलफेयर एसोसिएशन गोवा की ओर से करवाए गए आल इंडिया यूथ वेलफेयर चैंपियनशिप में गुरदासपुर की बास्केटबाल की टीम ने बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। यह मुकाबले 29 से 31 जनवरी तक गोआ में संपन्न हुए। टीम के खिलाडिय़ो को विशेष तौर पर सरकारी स्कूल (लडक़े) में पहुंचे रिटा. लेफ्टीनेंट कर्नल डा. एएन कौशल ने ईनाम देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि नौजवानों को नशे से दूर रहकर खेलों के जरिए अपने देश व माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर कोच दविंदर सिंह, स्पोट्स सेल गुरदासपुर के प्रधान रविंदर खन्ना, प्रिंसिपल कुलवंत सिंह, विकास चंद्र, अरुण महाजन, बलदेव सिंह, डा. नरिंदर शर्मा उपस्थित थे।