कांग्रेस को वोट देकर पश्चाताप की आग में झुलस रही है पंजाब की जनता : अश्वनी शर्मा
झूठ की बैसाखियो पर चल रही कांग्रेस सरकार से जनता का हुआ मोह भंग, जनता हिसाब चुकता करने को है तैयार : अश्वनी शर्मा
चंडीगढ़: 18 मार्च । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने तीन साल के कार्यकाल व उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जारी किया गए रिपोर्ट-कार्ड पर सवलिया निशान खड़े करते हुए कहाकि कैप्टन खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है और इससे प्रदेश की जनता भली-भांति वाकिफ हैं ।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा केंद्र की मोदी सरकार दवारा 2018 में चलाई गयी “आयुष्मान भारत ” स्कीम का नाम बदल कर सरबत सेहत बीमा की स्कीम को एक वर्ष के बाद पंजाब की जनता के लिए लागु किया। अपने रिपोर्ट-कार्ड में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 46 लाख परिवारों को सरबत सेहत बीमा योजना में शामिल किये जाने तथा प्रदेश के 692 अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की बात कही है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इसे 2018 में पूरे देश में लागू कर दिया था, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे पंजाब में लागू नहीं किया ।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता के हक की लड़ाई लड़ते हुए पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के विरोध-प्रदर्शनों के बाद मजबूरन कैप्टन को अपनी सरकार की साख बचाने के लिए प्रदेश में इसे लागू करना पड़ा। शर्मा ने कहाकि कैप्टन का कहना है कि प्रदेश में 1,87,735 लोगों को मुफ्त सेहत सुविधा का लाभ दिया गया है, जिस पर 218.93 करोड़ रूपये खर्च करने और 3000 सब-सेंटरों को सेहत और वेलनेस सेंटरों के रूप में अपग्रेड करने की बात कही जा रही है I शर्मा ने कहाकि आज प्रदेश में इस योजना की हालत यह है कि प्रदेश के अस्पताल इस योजना संबंधी बने शिनाख्ती कार्डों के मरीजों का अपने अस्पताल में इलाज नहीं करते, उनका कहना है कि पंजाब सरकार इन कार्ड धारक मरीजों के इलाज पर आने वाला खर्च का पैसा उन्हें नहीं देती है I
अश्वनी शर्मा ने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब में अगले तीन वर्षों में 3 नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने, सभी अस्पतालों में आईसीयू, निजी लैबों से हाथ मिलाने, 300 तंदरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केन्रोंर् को टैली मेडिसन हब से जोड़ने, हैपेटाईटिस-सी के रोगियों को निशुल्क दवा, पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे मुफ्त आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं, जबकि आलम यह है कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के कमी है और जो मेडिकल कॉलेज पहले से चल रहे हैं वहां पर भी प्रोफेसरों व सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खाना-पूर्ति की जा रही है ।
शर्मा ने कहा कि आज आलम यह है कि प्रदेश में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स रोजाना अपनी मांगों को लेकर कैप्टन सरकार के विरोध प्रदर्शन पर डटे रहते हैं और मरीजों को दर-दर की ठोकरें खाने के बाद खाली हाथ वापिस लौटना पड़ता है I सरकारी अस्पतालों में दवाएं तो मिलती ही नहीं, उल्टा डॉक्टर्स मरीज से टेस्ट व दवाएं बाहर से मंगवाते हैं I सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी है और कैप्टन सरकार ने नई भर्ती पर रोक लगा रखी है, इसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार ने अपने तीन साल के कर्यकाल में जनता पर जमकर अत्याचार किये हैं I शर्मा ने कहाकि पंजाब की कांग्रस सरकार रेत माफिया, तेल माफिया, शराब माफ़िया व अपराधियों के दबाव में काम कर रही है । शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार सिर्फ अपने चहेतों व रिश्वत से उनकी जेबें भरने वालों के ही काम कर रही है I शर्मा ने कहाकि मनप्रीत बादल ने कहा था कि पंजाब का रेविन्यु जल्द ही बढ़ जायेगा लेकिन कैप्टन सरकार ने पंजाब को कंगाली के कगार पर ला खड़ा किया है ।
शर्मा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जनता व प्रशासन द्वारा रेत माफिया का मुद्दा उठाये जाने के बाद हवाई सर्वेक्षण कर इस पर खुद कारवाई कर ठीक करने की बात कही थी, लेकिन वो भी तीन साल बीत जाने के बाद हवा-हवाई हो कर ही रह गई, न कोई पॉलिसी बनी और ना ही कोई एक्शन लिया गया I शर्मा ने कहाकि आज पंजाब में शराब की लागत पड़ोसी राज्यों से सब से ज्यादा है और रैविन्यु सब से कम है I इस सब का एक ही कारण है कि यह सब कुछ कांग्रेसी व उनके चहेते कर रहे हैं या वो लोग इस में शामिल हैं वो सभी कांग्रेसियों से सरंक्षित हैं I इन सब ने मिलकर सरकारी-तन्त्र निष्क्रिय करके रख दिया है I शर्मा ने कहाकि इन सब के खिलाफ आवाज उठाने वाले अधिकारीयों व जनता पर जान लेवा हमले किये जाते हैं I शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार पंजाब के स्वर्णिम भविष्य पर ताला बन गयी है और जनता का खून चूस रहे हैं I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि कांग्रेस के सांसद, मंत्री, विधायक व जिला स्तर के नेता भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की कार्यशैली पर खुल कर विधानसभा व मीडिया के सामने बोल रहे हैं, जिसे प्रदेश की जनता खुद अपनी आँखों से देख रही है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में लोक-लुभावन चुनाव मैनिफेस्टो जारी किया था उसका एक भी वादा पूरा नहीं किया गया I शर्मा ने कहाकि कांग्रेस के नेता खुद ड्रग्स के धंधे में पकडे गए हैं, लेकिन कैप्टन उनके भी बचाने में जुटे हुए हैं और पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है कि किसी भी कांग्रेसी के खिलाफ कारवाई न करे I
अश्वनी शर्मा ने कैप्टन को सवाल करते हुए कहाकि लोगों को घर-घर नौकरी का वादा कर भरवाए गए फ़ार्म जो कि रद्दी का रूप ले चुके हैं और उस रद्दी को बेच दिया गया और उसके पैसे किसने खाए क्या कैप्टन यह बता सकते हैं I शर्मा ने पुछा कि युवाओं को देने वाला बेरोजगारी भत्ता कहाँ गया, घर-घर नौजवानों को नौकरियां, बेघर लोगों को पांच-पांच मरले के फ्री प्लाट, किसानों का 90000 करोड़ का कर्जा माफ़ किये जाने का वादा, प्रदेश में किसान खुदकुशियां करने पर मजबूर, मेडिकल सुविधाओं के नाम पर लोगों से किये वादे झूठ और पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा दिया जा रहा बेरोजगारी भत्ता भी बंद, 800 सरकारी स्कूल बंद, 1933 सस्ती दवाई केंद्र बंद, 750 सरकारी दवाखाने बंद, आटा-दाल चीनी पत्ती देने का वादा झूठ, स्कूली विद्यार्थियों को फ्री वर्दियां-किताबें-साईकल सभी कुछ बंद, धार्मिक स्थानों की फ्री यात्रा बंद, दलित व बी.सी. वर्ग को फ्री बिजली सुविधा बंद, एस.सी. स्कॉलरशिप स्कीम बंद, विश्व कप कबड्डी बंद, व्यापारियों को 5 रूपए यूनिट बिजली देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें आज 12 रूपये से ज्यादा रेट पर बिजली मिल रही है, इतना ही नहीं पिछड़े वर्ग के लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही थी, जिसे बंद कर उन्हें भी बिजली के मोटे-मोटे बिल भेजे जा रहे हैं । शर्मा ने कहाकि नौकरियां देनी तो दूर उल्टा जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी सर्विस उम्र 60 से कम करके 58 साल कर दी है I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रदेश के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के मुताबिक पंजाब पर 2 लाख 48 हजार 230 करोड़ रूपये कर्ज है, जिसे उन्होंने 2017 में सरकार बनने पर कम करने के बहुत बड़े-बड़े दावे किये थे, लेकिन कम होना तो दूर उल्टा इसमें और बेतहाशा इजाफा हुआ है I शर्मा ने कहाकि मनप्रीत किसानों के कर्ज इस साल माफ़ करने का दावा कर रहे हैं, जबकि अभी तक अपने मैनिफेस्टो में एलान किये गए किसानों के कर्ज माफ़ नहीं कर पाए I इतना ही नहीं कैप्टन के साथ जिस किसान की फोटो पोस्टरों पर लगी थी, उस बेचारे का कर्ज भी अख़बारों की सुर्खियाँ बनने के बाद बहुत मुश्किल से माफ़ हुआ था, जबकि कैप्टन खुद उस हल्के कर्ज माफ़ी के कार्यक्रम में गए थे I शर्मा ने कहाकि मनप्रीत बादल ने पंजाब के किसानों को कांग्रेस सरकार के रहते मुफ्त बिजली देने का एलान किया है, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दलित व अनुसूचित जातियों को 200 यूनिट फ्री मिलने वाली बिजली को भी बंद कर दिया है I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि मनप्रीत के दिल्ली से पंजाब को कभी इसके हक नहीं मिलने की बात का जवाब देते हुए कहाकि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनता के हित्त में शुरू की गई लाभकारी योजनाओं को पंजाब में लागू नहीं किया जा रहा I शर्मा ने कहाकि पंजाब का खज़ाना खाली है और केंद्र द्वारा जो योजनायें शुरू की गई हैं उनकों पंजाब में शुरू करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का 25 से लेकर 40 फीसदी तक हिस्सा डालना होता है जो पंजाब सरकार के पास नहीं है, जिस करण आज तक पंजाब की जनता केंद्र द्वारा शुरू की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है I शर्मा ने कहाकि अब मनप्रीत बादल फिर से पंजाब के लिए करीब 1000 करोड़ का कर्जा पंजाब के लिए केंद्र सरकार से मांग रहे हैं I
शर्मा ने कहा की विकास तो दूर मुलभुत सुविधाएं देने में भी सरकार विफल साबित हो चुकी है, शहरो में नयी सड़के बनाना तो क्या सड़को के खड़े भरवाने में भी सरकार आसामर्थ है। प्रदेश की जनता आज भाजपा -अकाली सरकार के विकास कार्यों को याद करके कांग्रेस को वोट देने की गलती के लिए पश्तात्ताप की आग में झुलस रही है।
अश्वनी शर्मा ने कहाकि इस सब से यह बात साफ़ है कि कैप्टन सरकार पंजाब में पूरो तरह से फेल साबित हो चुकी है और जनता भी सी बात को अच्छी तरह जान चुकी है और आने वाले विधान-सभ चुनाव में कांग्रेस को इसका मुँह-तोड़ जवाब देकर हिसाब चुकता करने के लिए तैयार हो चुकी है I