गुरदासपुर में खुला पहला निजी प्राईवेट ब्लड बैंक, अब नही जाना पड़ेगा अमृतसर एवं जालंधर, वाजिब रेट पर मिलेंगे ब्लड कंपोनेंट, एसएसपी नानक सिंह ने किया शुभारंभ

DJHÕŽÕÚU ¥SÂÌæÜ ×ð¢ ¥Õ ÙØæ ŽÜÇU Õñ¢·¤ ·¤æ àæéÖæÚU¢Ö °â°âÂè ÇUæò€ÅUÚU ÙæÙ·¤ ¨âãU ·¤ÚUÌð ãUé°

गुरदासपुर, 03 सितंबर (मनन सैनी)। गुरदासपुर में पहला निजी बल्ड बैंक खुल गया है जो स्थानीय कॉलेज रोड पर स्थित बब्बर अस्पताल में बनाया गया है। इस ब्लड बैंक में प्लेटलेट, फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा आदि ब्लड कंपोनेंट की सुविधा दी गई है, जिसके चलते अब लोगों को अमृतसर, पठानकोट या जालंधर का रुख नही करना पडेगा। बब्बर अस्पताल में शुरु किए गए इस नये ब्लड बैंक का शुभारंभ शुक्रवार को एसएसपी डॉक्टर नानक सिंह की ओर से किया गया है। इस दौरान गुरदासपुर के सिविल सर्जन डॉ हरभजन राम मांडी, डॉ विजय कुमार, अस्पताल के संचालन डॉक्टर के एस बब्बर, डॉक्टर मनजिंदर सिंह बब्बर डॉक्टर हरजोत सिंह बब्बर उपस्थित रहे।

पत्रकारों से बातचीत दौरान डॉ नानक सिंह ने कहा कि गुरदासपुर जिले में सरकारी अस्पताल के अलावा बब्बर अस्पताल की ओर से भी ब्लड बैंक खोला गया है जिससे गुरदासपुर के लोगों को और सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि प्लेटलेट,फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा आदि सुविधाएं बैंक परिसर में उपलब्ध रहेगी। इन सुविधाओं के लिए मरीज को अमृतसर व जालंधर व पठानकोट के अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है जिसके चलते मरीज के परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था । अब गुरदासपुर के बब्बर अस्पताल में ब्लड बैंक खुलने से गुरदासपुर जिले के लोगों को बढ़िया सुविधा प्राप्त होगी। बब्बर अस्पताल परिसर में लगाई गई मशीन ब्लड सेपरेटर मशीन खून में शामिल तत्वों को अलग अलग कर देती है। यह मशीन लाल रक्त कणिकाएं(आरबीसी), श्वेत रक्त कणिकाएं (डब्ल्यूबीसी),प्लेटलेट्स, प्लाजमा, फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा (एफएफपी) को अलग अलग कर देता है। उधर कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के डॉक्टर हरजोत सिंह डॉक्टर मनजिंदर सिंह ने एसएसपी डॉ नानक सिंह सिविल सर्जन हरभजन राम मंडी को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया।

Exit mobile version