Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ ਰਾਜਨੀਤੀ

बिजली दरों में की गई वृद्धि के विरोध में भाजपा फूंकेगी कैप्टन का पुतला : सुरेश महाजन

बिजली दरों में की गई वृद्धि के विरोध में भाजपा फूंकेगी कैप्टन का पुतला : सुरेश महाजन
  • PublishedJanuary 8, 2020

अमृतसर: 8 जनवरी । पंजाब कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को बिजली के रेटो में वृद्धि कर नए साल का तोहफा दिया गया है ।​ जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी पंजाब में बिजली की दरों में की गई वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करेगी जायेगा। इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष सुरेश महाजन ने जिला मुख्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक के दौरान दी I

      सुरेश महाजन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पंजाब में कांग्रेस ने लूट मचा रखी है । रोज़ाना जनता पर नए टैक्सों का बोझ और कांग्रेस सरंक्षित माफिया के राज ने जनता का जीना दूभर कर रखा है । अब नए साल के तोहफे के रूप में पंजाब कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने जनता को बिजली के रेट में वृद्धि कर नए साल का तोहफा दिया है। भारतीय जनता पार्टी जो कि हमेशा से ही जनता के हक के लड़ाई लड़ती आई है, वो इस बार भी जनता की आवाज बन कर कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस फैसले के खिलाफ सडकों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन कर जनता की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाएगी I

      सुरेश महाजन ने कहाकि 9 जनवरी 2020 को दोपहर 1 बजे भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक से चल कर हाथी गेट चौक में कैप्टन सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका जायेगा I महाजन ने सभी से आह्वान किया कि कांग्रेस की जन-विरोधी नीतियों और बिजली के रेटो में की वृद्धि के विरोध में जनता उनके साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरुद्ध प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लें I इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ. राम चावला, राजेश कंधारी, जनार्दन शर्मा, तरुण जस्सी, सतपाल डोगरा, रमन शर्मा, राजीव शालिवान, अश्वनी चोपड़ा, तरुण अरोड़ा, अश्वनी मेहता, पवन शर्मा, लल्ली वोहरा, रजत शर्मा सहीत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे I

Written By
The Punjab Wire