जताया मुख्यमंत्री कैप्टन एवं राणा केपी का आभार, रमन बहल से विशेश रुप से की मुलाकात
गुरदासपुर, 21 जुलाई (मनन सैनी)। पंजाब सरकार द्वारा गठित ब्राहम्ण भलाई बोर्ड पंजाब के नवनियुक्त चेयरमैन एडवोकेट शेखर शुकला पहले दौरे पर गुरदासपुर पहुंचे। जिनका एसएसएस बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल ने अपने निवास स्थान पर स्वागत किया और उन्हें नियुक्ति की बधाई दी। इस दौरान गुरदासपुर ब्राहम्ण सभा के प्रतिनिधियों ने भी उनका स्वागत किया।
शेखर शुकला ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह व राणा केपी सिंह के आभारी है, जिन्होंने उन्हें समाज की सेवा करने का अवसर दिया है। इससे ब्राहम्ण समाज का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गत समय में ब्राहम्ण समाज को जाति व्यावहार से बहुत नुक्सान हुआ है। उसकी भरपाई के लिए ये भलाई बोर्ड बढिय़ा प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से ब्राहम्ण परिवार है, जो कि आर्थिक तौर पर बहुत पिछड़ चुके है, उनकी भलाई के लिए भी वह प्रयत्नशील रहेगा। समाज में ब्राहम्ण जाति के लिए बहुत से निंदनीय टिप्पणिया की जाती है, उन्हें नकेल डालने का प्रयास किए जाएंगे। फगवाड़ा के पास भगवान परशुराम जी का तपोस्थान है, जो खाटी धाम से प्रसिद्ध है, उसे पंजाब की विरासती यादगार के रुप में प्रफुलित किया जाएगा।
रमन बहल ने कहा कि सामाजिक बोर्डों का गठन से सामाजिक चेतना बढ़ती है और समाज में अमन शांति पैदा होती है। ये बोर्ड राजनीतिक नहीं है, बल्कि सिर्फ समाज सेवा पर केंद्रित है। भगवान परशुराम ने समाज में फैले अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। ब्राहम्ण भलाई बोर्ड गैर राजनीतिक संगठन है, ये समाज सेवा के कार्यो के लिए बना है। जब अच्छे समाज की सृजना होगी, तब ही हमारा सेहतमंद व प्रफुलित समाज बनेगा। इस मौके पर विजय शर्मा, जोगिंदर कालिया, मदन लाल जोशी, सुरेश अगिनहोत्री, विनोद शर्मा, कमल किशोर शर्मा, मुकेश शर्मा, यशपाल कौशल, भारती शर्मा, ओमेश शर्मा, रविंदर शर्मा, प्रदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, धीरज शर्मा, मुकेश शर्मा, महिंदर शर्मा, कबीर बहल, योगेश शर्मा, केदारनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।