ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਰਾਜਨੀਤੀ

बसपा-अकाली गठबंधन ने सांसद रवनीत बिट्टू का जलाया पुतला, निकाला रोष मार्च

बसपा-अकाली गठबंधन ने सांसद रवनीत बिट्टू का जलाया पुतला, निकाला रोष मार्च
  • PublishedJune 19, 2021

गुरदासपुर, 19 जून (मन सैनी)। कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू के दिए ब्यान के विरोध में बहुजन समाज पार्टी व शिरोमणि अकाली दल गठबंधन ने जहाज चौंक में रवनीत बिट्टू का पुतला जलाया गया। इससे पहले रविदास चौंक से रोष मार्च निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता बसपा के जिला प्रधान जेपी भगत व अकाली नेता कमलजीत चावला ने की। 

वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की कूट नीतियों से परेशान लोग इस बार अकाली बसपा गठबंधन को अपना समर्थन देगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेता अकसर ही लोगों को भ्रमित करते है। 2017 में भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से लुभावने वायदे कर सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू द्वारा श्री आनंदपुर साहिब व चमकौर साहिब की सीट पर बसपा के उम्मीदवारों को दिए जाने से अपवित्र होने के दिए ब्यान से अनुसूचित जाति के लोगों को दिल को गहरी ठेस पहुची है।  आने वाले चुनाव में अनुसूचित जाति से संबंधित लोग कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध वोट डालेंगे। इस मौके पर गुरबख्श सिंह, हरदीप सिंह, कुलवंत राज, राज कुमार आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire