शहरों की गंदगी के साथ-साथ राजनैतिक गंदगी को भी करेंगे साफ-‘आप’
चंडीगढ़, 4 जनवरी ।आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने होने वाले स्थानीय निकाय व म्युनिसिपल कमेटियों के चुनाव के अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। ‘आप’ ने आज पंजाब के 22 जिलों में चुनाव संबंधी कमेटियों का गठन कर दिया है।
पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में पार्टी के इंचार्ज और दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने कहा कि गठित की गई कमेटियां इन चुनाव के लिए योग्य उम्मीदवारों की चयन करेंगी। जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी अपने चुनाव निशान पर चुनाव लड़ते हुए लोगों को रिवायती पार्टियों का बदल देते हुए ईमानदार, पढ़े-लिखे और योग्य उम्मीदवार दिए जाएंगे, जो आम लोगों में से ही होंगे और लोगों के लिए काम करेंगे।
भगवंत मान ने कहा कि इस चुनाव में शहरी क्षेत्र में फैली राजनैतिक गंदगी को झाड़ू से साफ करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी, अकालियों और भाजपा के नेताओं ने जीतने के बाद सिफऱ् अपनी, तिजौरियां ही भरी हैं। शहरों, मोहल्लों और गलियों की दयनीय हालत हो चुकी है। उन्होंने शहरों के लोगों से अपील की है कि सरकारी खजाने की लूट कर अपनी तिजौरियां भरने वालों लोगों को मुंह न लगाएं।