ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा ने रोष मार्च निकाल, आहलूवालिया का जलाया पुतला

गुरदासपुर, 7 सितंबर । ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब ने रोष मार्च निकाल कर गुरु नानक पार्क के बाहर पंजाब सरकार व मोनटेक सिंह आहलूवालिया का पुतला जलाया।

इस दौरान प्रांतीय नेता कुलदीप सिंह, भुपिंदर सिंह, जिला प्रधान मनदीप सिंह ने कहा कि योजना कमिशन के पूर्व डिपटी चेयरमैन मोनटेक सिंह आहलूवालिया द्वारा कोविड-19 के दौरान पंजाब सरकार के अर्थचारे की भरपाई के लिए पजाब सरकार को की सिफारिशों मुलाजिम, ठेका मुलाजिम, मजदूर, किसान व लोक विरोधी है। इन सिफारिशों में सरकारी खजाने के सिर पर सरकारी सुख सुविधाएं मानने वाले करोड़पति विधायकों, मंत्रियों के भत्तों, पेंशनों व कट लगाने का कहीं भी जिक्र नही किया गया।

जबकि इन सिफारिशं में मुलाजिमों, ठेका मुलाजिमों, किसानों, मजदूरों व अन्य किरती वर्ग को मिलती तुच्छ छांटिया व वेतन कटौती करने, विभागों की निजीकरण करने व विभागों में पुनगर्ठन के नाम पर बड़े स्तर पर पोस्टें खत्म करने, सरकारी थर्मल प्लांटों को बंद करने, जल सप्लाइ व सेनिटेशन विभाग के पंचायतीकरन करने, किरत कानूनों का खात्मा करने, किसानों-मजदूरों को मिलती बिजली सबसिडी बंद करने की लोक विरोधी नीतियां लाना सरासर लोक विरोधी है। इस मौके पर ब्रांच प्रधान अजमेर सिंह, सतनाम सिंह, सरवन सिंह, हरदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, जगतार सिंह, बलविंदर कुमार, गुरजिंदर, गोरा मसीह, लखविंदर सिंह, दलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version