जिला गुरदासपुर में 175 मरीज पाए गए कोविड़-19 संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 2999, एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर हुई 888

Covid 19 (1)

गुरदासपुर, 6 सितंबर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में रविवार को कुल 175 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए । जिसके उपरांत जिले में कुल कोविड़ 19 मरीजों की संख्या 2999 हो गई है। वहीं रविवार को 68 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है जिसके चलते जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 888 रह गई है। जिले में देर रात दो मरीजों की मौत के उपरांत जिले में कुल मृतकों की संख्या 67 है।

रविवार को 175 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है जिसमें 118 आरटी-पीसीआर, 50 एंटिजन एवं 7 मरीज बाहरी जिले में संक्रमित पाए गए है। वहीं जिले में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 2045 है।

कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए जिले में टैस्टिंग का स्तर बढ़ाया जा रहा है । जिसके चलते लोगो की सुविधा हेतूं एवं टैस्ट करवाने में किसी भी प्रकार की झिझक मिटाने हेतू पंजाब सरकार की ओर से घरों के बाहर ऐकांतवास का स्टीकर नही लगाने के निर्देश जारी किए गए है। लोगो को टैस्ट करवाने हेतू प्रेरित किया जा रहा है तथा सरंपचों की ओर से भी गांव के लोगो को टैस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है।

Exit mobile version