गुरदासपुर में मनाया जाएगा देसज 2019 फेस्टिवल-डीसी उज्जवल ​

IAS Vipul Ujjal

​देश के विभिन्न राज्यों की सभ्याचारक टीमें करेंगी अपनी कला का प्रर्दशन

गुरदासपुर । संगीत नाटक अकेडमी नई दिल्ली व जिला हेरिटेज सोसायटी गुरदासपुर की ओर से 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक देसज 2019 फेस्टिवल स्थानीय फिश पार्क में मनाया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की सभ्याचारक टीमें पहुंच कर अपनी कलां का प्रदर्शन करेंगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिले के डीसी विपुल उज्जवल ने बताया कि तीन दिवसीय सभ्याचारक समारोह शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक होगा। इसे देखने के लिए कोई टिकट नहीं होगी। समारोह में पंजाब के अलावा उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़, सिक्कम, उत्तर प्रदेश, आंध्रा प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, कर्नाटक व मध्य प्रदेश राज्य की टीमें शिरकत करेंगी।
उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को क्रांति वैलफेयर काउंसिल गुरदासपुर गतका पेश करेंगे। जबकि गुजरात राज्य की टीम अपनी कलां का प्रदर्शन करेंगे। उपरांत कांगड़ा लोक कला मंच धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), दशमेश यूथ क्लब गुरदासपुर द्वारा लुड्डी के पेशकारी, तेलंगाना राज्य व हरियाणा की टीम द्वारा पेशकारी की जाएगी। इस दिन कलाकार ममता जोशी व उनकी टीम द्वारा लोक संगीत पेश किया जाएगा। इसी तरह 21 दिसंबर को विशाल एंडवेंचर स्पोर्टल कल्ब पठानकोट शम्मी नाच पेश करेंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़, सिक्कम, उत्तर प्रदेश, आंध्रा प्रदेश व पश्चिमी बंगाल राज्यों से आई टीमें अपनी पेशकारी करेंगी। कुलविंदर कौर व उनकी टीम द्वारा पंजाब का लोक नाच गिद्धा पेश किया जाएगा। 22 दिसंबर को पंजाबी फोक कला मंच कल्ब पटियाला द्वारा झूमर की पेशकारी होगी। उसके बाद गुजरात, कटनार्टक, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश पेशकारी करेंगे। जबकि सतविंदर सिंह व उनकी टीम पंजाब का लोक नाच भांगड़ा पेश करेंगे। इसी दिन पंजाब के प्रसिद्ध गायक लखविंदर वडाली अपनी कलां का प्रदर्शन करेगे।

Exit mobile version