सावधान-सैंपल लेने गई टीमों को सैंपल देने किया मना, बुरा बर्ताव करने तथा सरकारी काम में रुकावट डालने पर कुल 16 के खिलाफ मामला दर्ज

FIR

गुरदासपुर, 30 अगस्त (मनन सैनी)। बटाला अधीन पड़ते थाना रंगड़ नंगल की पुलिस ने सैंपल लेने गई स्वस्थ्य विभाग की टीम को सैंपल लेने से मना करने पर तथा टीम के साथ बुरा बर्ताव करने पर पुलिस ने एसएमओं पीएचसी भुल्लर डॉ सुदेश भगत की शिकायत पर कुल 16 आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में विघण डालने सहित डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  

डॉ भगत ने बताया कि वह 28 अगस्त को ब्लाक भुल्लर अधीन पड़ते गांव वैरोनंगल में कोरोना वायरस संबंधी सैपल लेने उनकी टीम करीब साढ़े 10 बजे  गई थी। जहां किसान संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने टीम को सैंपल नही लेने दिए। इसी के साथ उन्होने टीम के सदस्यों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया। जिसकी जानकारी तत्काल बटाला के एसएचओ और एसडीएम को भी दगी गई। 

वहीं तफतीश कर रहे अफसर हरजिंदर सिंह ने हरभजन सिंह पुत्र सूरता ​सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र निरंजन सिंह, जगबीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, अजीत सिंह पुत्र विरसा सिंह, नरंजन सिंह पुत्र विरसा सिंह, सुखविंदर सिंह पुत्र हरनाम सिंह सभी निवासी वैरे नंगल तथा 10 अज्ञात लोगो पर 353,186,188 आईपीसी तथा डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट 2005 की धारा 51 एवं 148,149 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।  

Exit mobile version