विजिलेंस की टीम द्वारा रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

vigilance

डाॅ अदिति बख्शी
मुकेरियां ( होशियारपुर ) , 29 अगस्त – आज विजीलेंस विभाग होशियारपुर की टीम ने मुकेरियां में तैनात एक पटवारी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, होशियारपुर विजीलेंस विभाग की एक टीम ने डीएसपी निरंजन सिंह के नेतृत्व में मॉल हलका मुकेरियां में तैनात पटवारी जतिंदर बहल को शिकायतकर्ता रावल सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी पोता की शिकायत पर 45,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। विजीलेंस विभाग को दी अपनी शिकायत में, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पटवारी ने उनकी जमीन के इंतकाल  के लिए 60,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी तथा 50 हजार रूपये में बात तय हो गयी थी । जिसमें से 5,000 रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया गया था।

विजीलेंस विभाग द्वारा शिकायत की जांच करने के बाद, पटवारी को शुक्रवार को शिकायतकर्ता के साथ लेन-देन करते हुए 45,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। पटवारी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, विजीलेंस विभाग की टीम उसे आगे की पूछताछ के लिए ले लिया अपने साथ ले गई है।

Exit mobile version