टैस्टिंग बढ़ने से बढ़ा जिले में कोरोना का ग्राफ, गुरदासपुर में 91 मरीज पाए गए संक्रमित

Covid 19 (1)

गुरदासपुर, 27 अगस्त (मनन सैनी)। जिले में कोरोना वायरस के टैस्टिंग रेट में किए गए इजाफे में चलते जिले में कोरोना के केस भी निरंतर बढ़ते जा रहे है। गुरदासपुर में गुरुवार को 91 कोरोना मरीज संक्रमित पाए गए । जिसमें 57 मरीज आरटीपीसीआर टैस्ट के जरिए एवं 34 एंटिजन टैस्ट से संक्रमित पाए गए । जबकि 20 मरीज ठीक होकर घर को लौटे। 

अब तक जिले में 61 हजार 504 लोगों की सैपलिंग की गई है। जिनमें से 58 हजार 183 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके चलते अभी तक कुल 1281 मरीज संक्रमित पाए गए है जबकि 229 मरीज अन्यों जिलों से पॉजिटिव पाए गए है। 25 मरीजों के ट्रूनाट टैस्ट हुए जिसमें वह संक्रमित पाए गए। जबकि 508 मरीज एंटिजन टैस्टों के जरिए संक्रमित पाए गए । जिले में अब कुल 2043 केस सामने आए है। जिसमें कुल 47 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1306 मरीज ठीक हुए है। जबकि 649 एक्टिव मरीज है। जिसमें 589 मरीज घर पर तथा 60 मरीज अस्पातलों में उपचारधीन है। 

कहां कितने पाए गए केस 
बाबोवाल, पनियाड़. संगलपुरा रोड़ (गुरदासपुर), एसडी कालेज गुरदासपुर,, गीता भवन रोड़, चक्क प्रिया (गुरदासपुर), अचली गेट बटाला, ​मिआं मोहल्ला (बटाला), कपूरी गेट (बटाला), हनुमान चौंक (गुरदासपुर), अवांखा (दीनानगर), गज्जु खालसां, रंगड़ पिंड़ी, लंगरवाल (गुरदासपुर), मल्खवाल (गुरदासपर). 13 केस फतेहगढ़ चूड़िया, रसूलपुर तपरायन, डेरा बाबा नानक के 7 केस,  गांव झंगी के 4 केस, गांव ठेठरड़के के 2 केस, गुन्नूपुर, गांव तिब्बड़ के 4 केस, साहोवाल के 2 केस, दखोहा, गांव डुगरी के 4 केस, पंडोरी महंता इत्यादि शामिल है।

Exit mobile version