सात साल के बच्चे की उपचार के दौरान हुई मौत


परीजनों ने डाक्टर पर लगाए आरोप, अस्पताल में की तोड़फोड़ 


गुरदासपुर। स्थानीय शनि मंदिर के समीप स्थित एक बच्चों के अस्पताल में साल के एक बच्चे की मौत हो गई । जिस संबंधी लड़के के परीजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगा तोड़ फोड की। वहीं डाक्टर ने कहा कि बच्चे की हालात ज्यादा खराब थी परन्तु उनकी ओर से सही उपचार किया गया। 

मृतक की पहचान सुरचित सिंह पुत्र छात्र सिंह निवासी गाँव भूल्लेचक्क के रुप में हुई।  दोपहर करीब अढाई बजे बच्चे के परिजन बिमार बच्चे को अस्पताल लेकर आए। बच्चे को उल्लटिया आ रही थी। डाक्टरों ने उसका इलाज तुरंत शुरु कर दिया।  परन्तु शाम करीब सात बजे बच्चे की मौत हो गई। जिसके चलते परीजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए डाक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए। 

वहीं डाक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनकी ओर से सही इलाज किया गया। परन्तु बच्चे को दौरा पडा और उसे बचाया नहीं जा सका।

जानकारी मिलने पर थाना सिटी प्रभारी कुलवंत सिंह भी पहुंच गए । उन्होने बताया कि पुलिस जांच कर रही हैं।

Exit mobile version