सिख जत्थों के साथ लायजऩ अफ़सर और पर्यवेक्षक नियुक्त करने सम्बन्धी आवेदन-पत्रों की मांग

चंडीगढ़, 16 दिसंबर: पंजाब सरकार द्वारा पाकिस्तान में विभिन्न समागमों पर जाने वाले जत्थों के साथ लायजऩ अफ़सर और पर्यवेक्षक नियुक्त करने सम्बन्धी समूह विभागों में कार्यरत सीनियर सहायक या इससे वरिष्ठ पद पर नियुक्त अधिकारी /कर्मचारियों से आवेदन-पत्रों की माँग की गई है।  इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बैसाखी, शहीदी दिवस श्री गुरु अर्जुन देव जी, पुण्यतिथि महाराजा रणजीत सिंह जी और गुरपर्व श्री गुरु नानक देव जी से सम्बन्धित मौकों पर सिख / सहजधारी सिख यात्रियों के जत्थे पाकिस्तान भेजे जाने की संभावना है। इन जत्थों के साथ जाने के लिए लायजऩ अफ़सर और पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाते हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि वह सभी अधिकारी /कर्मचारी लायजऩ अफ़सर और पर्यवेक्षक बनने के योग्य हैं, जो सीनियर सहायक या इससे वरिष्ठ पद पर नियुक्त हैं। जो अधिकारी /कर्मचारी इन जत्थों के साथ बतौर लायजऩ अफ़सर और पर्यवेक्षक के तौर पर पाकिस्तान जाने के इच्छुक हैं, वह अपने आवेदन-पत्र अपने विभाग के प्रमुख के द्वारा आम राज प्रबंध विभाग, पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में 31 -12 -19 तक भेज सकते हैं। इस तारीख़ के बाद भेजे गये आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग के प्रमुख द्वारा यह तस्दीक किया जाये कि आवेदनकत्र्ता के विरुद्ध कोई भी फ़ौजदारी /विभाग कार्यवाही का मामला लम्बित नहीं है।  प्रवक्ता ने आगे बताया कि लायजऩ अफ़सर और पर्यवेक्षक की नियुक्ति के लिए उन अधिकारियों /कर्मचारियों के आवेदन-पत्रों पर ही विचार किया जाएंगा, जो 5 सालों के दौरान जत्थे के साथ बतौर लायजऩ अफ़सर और पर्यवेक्षक नहीं गए। ———

Exit mobile version