एसटीएफ तथा बीएसएफ ने ज्वाईंट आप्रेशन के दौरान पकड़ी करीब सवां चार किलों हेरोइन

गुरदासपुर, 21 अगस्त (मनन सैनी)। पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स तथा बीएसएफ की 89 बटालियन ने संयुक्त आप्रेशन चला कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे करीब सवा चार किलों हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन बीओपी चंदू वडाला में पड़ते खेतों से बरामद की गई है। जहां पर तस्कर की ओर से हेरोइन छिपाई गई थी। इसकी पुष्टी गुरदासपुर के एसएसपी राजिंदर सिंह सोहल की ओर से की गई। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि उक्त आप्रेशन को अंजाम एसटीएफ अमृतसर की टीम तथा बीएसएफ की ओर से दिया गया। उन्होने बताया कि इस मौके पर चंदू वंडाला पोस्ट से तस्कर सुखविंदर सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी चंदू वडाला थाना कलानौैर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही पर सरहद पर स्थित उसके खेतों से 4 किलों 290 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। 

इस संबंधी एसटीएफ की टीम की ओर से तस्कर के अन्य साथियों की धड़पकड़ के लिए भी छापेमारी की जा रही है। उन्होने बताया कि एसटीएफ की ओर से इस मामले संबंधी केस दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version