दहेज में 30 लाख रुपए नकदी या फारचूनर मांगने के लगाए आरोप

Dowry

पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज

गुरदासपुर। थाना तिब्बड़ की पुलिस ने दहेज में 30 लाख रुपए नकद या फारचूनर गाड़ी मांगने पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। यह केस डीएसपी पलविंदरजीत कौर की ओर से जांच करने के उपरांत दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता गुरप्रीत कौर पुत्री ​बलविंदर सिंह निवासी गांव मानेपुर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी 2 दिसंबर 2018 को कंवलदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ​न्यू लित्तर के साथ हुई थी। विवाह के बाद उक्त आरोपी दहेज कम लाने पर उसे प्रताड़ित करते तथा तंज कसते। वह दहेज में फारचूनर गाड़ी या 30 लाख रुपए नगद लाने की मांग करने लग पडे। जिसके चलते वह 9 अप्रैल 2019 से अपने मायके में रह रही है। इस संबंधी कंवलदीप सिंह, अमृतपाल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, बलविंदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह सभी निवासी नए लित्तर जेल रोड़ गुरदासपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी प्रलाद सिंह ने बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

Exit mobile version