पुनर्गठन के विरोध में दी क्लास फोर गर्वमेंट इंप्लाईज यूनियन पुतला फूंका

गुरदासपुर, 20 अगस्त (मनन सैनी)। पुनर्गठन के विरोध में दी क्लास फॉर गर्वमेंट  इंप्लाईज यूनियन पंजाब ने सरकार व अफसरशाही के खिलाफ अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व जिला प्रधान हरजिंदर सिंह ने किया।                                                        

जिला प्रधान हरजिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार मुलाजिमों को मिल रही सुविधाएं एक के बाद एक छीनती जा रही है। जबकि मांगो पर बातचीत न करके मुलाजिमों को रोष प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सरकार के मुलाजिम विरोधी फैसले मुलाजिमों को मनोबल गिराने वाले साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में मुलाजिम काम करें या फिर विरोधी फैसलों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करें। 

उन्होंने मांग की कि  मुलाजिम विरोधी किया गया पुनर्गठन को फिर से विचार किया जाए, किसी भी कर्मचारी विशेष तौर पर कम वेतन लेने वाले दर्जाचार कर्मचारी की छांटी न की जाए व उनकी मौजूदा तैनाती मंडल व उस मंडलों के अधीन क्षेत्रीय स्थानों पर रहने दिया जाए, पार्ट टाइम व जंगलात विभाग के मुलाजिमों को 5-5 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जो दिया जाए, पे कमिश्न रिपोर्ट की डीए की किस्तें लागू की जाए,  200 रुपए प्रोफैशनल टेक्स व मोबाइल भत्ता काटा बहाल किया जाए। इस मौके पर गुरमेज सिंह, मनजीत सिंह, भवन कुमार, बलबीर सिंह, मोहन लाल, दलबीर सिंह, अजैब सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version