गांव नंगल से मानेपुर को जाने वाली सड़क को 22 फीट तक चौड़ा किया–एडवोकेट पाहड़ा

गुरदासपुर। जिला यूथ प्रधान व मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन बलजीत सिंह पाहड़ा ने गांव नंगल से मानेपुर को जाने वाली सड़क को गांव के लोगों की मांग पर 22 फीट चौड़ा करके सड़क की साइडों पर फूलों व अन्य पौधें लगवाए।

एडवोकेट बलजीत पाहड़ा ने कहा विधानसभा हलका गुरदासपुर में विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। हलके के लोगों की प्रत्येक मांग को पूरा करने के लिए विधायक पाहड़ा द््वारा दिन रात मेनहत की जा रही है। हलके की सड़कों,गलियों नालियों को पक्का करवाया जा रहा है। वहीं गांव मानेपुर के लोगों की मांग को पूरा करते हुए सड़क को 22 फीट चौड़ा कर दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य में विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाने के लिए लगातार हलके के विधायकों को ग्रांटें जारी की जा रही हैं। वहीं हलका गुरदासपुर के अधीन आते प्रत्येक गांव में गलियां नालियां पक्कियां करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही गांवों के शमशानघाटों में भी इंटरलाक टाइलें लगाकर शैड भी लगाई जा रही है। इस मौके पर रजिंदर सिंह,सरपंच गुरमुख सिंह, राजबीर सिंह,कर्नल अमरीक सिंह, बलदेव सिंह, मनमीत सिंह, बलविंदर सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version