जिला गुरदासपुर में 44 अन्य मरीज पाए गए संक्रमित, कुल संख्या हुई 844

Covid 19 (1)

ए​क्टिव मरीजों की संख्या 270, ठीक होने वालों की संख्या 550 , कुल 24 की हो चुकी है मौत

गुरदासपुर, 8 अगस्त । जिला गुरदासपुर में 44 अन्य मरीज संक्रमित पाए गए है। जिसके चलते जिले में कुल मरीजों की संख्या 844 हो गई है। जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 217 है जबकि शिफ्टिंग अधीन 53 मरीज है। अभी तक जिले में 356 मरीज ठीक हो चुके है तथा 194 मरीजों को अस्पताल से डिसचार्ज करने के उपरांत घर में आईसोलेट किया गया है। 

गुरदासपुर के​ सिवल अस्पताल में कुल 31, बटाला में 11, धारीवाल में 26, लेवल-वन फैसिलिटी में 19,मोहाली में 2, अमृतसर में 16, फोर्टिस लुधियाना में 5, जांलधर में 3, बठिंडा में 3, मध्यप्रदेश में 1, पीजीआई चंडिगढ़ में 2 मरीज है। जबकि 53 संक्रमित अभी शिफ्टिंग अधीन है तथा 98 मरीजों जो ए-सिम्टोमेटिक है उन्हे होम आईसोलेट किया गया है। 

इन इलाकों से संबंधित है संक्रमित 
कलीचपुर, जापूवाल, उमरपुर, धारीवाल के 3 , दीनानगर-2, डायमंड एवेन्यू (न्यू अमृतसर), काहनूवान, जहांगीरपुर, अब्बलखैर, जापूवाल, भुंभली, अवांखा (दीनानगर), ज्वाहर गली (दीनानगर), रायपुर (बहरामपुर), गांव बब्बेहाली, डेरा रोड़ (बटाला), कल्लियां-2 , नंगल कोटली, ओंकार नगर, बहरामपुर रोड़ (गुरदासपुर),  गुरदास नंगल, चक्क अराईयां, कलानौर, डडवां रोड़ (धारीवाल)-3, नवी आबादी (धारीवाल) मगराला (दीनानगर), मास्टर कालोनी( दीनानगर), कलीचपुर, कोठे सधाना, गांव ध्यानपुर-3, गांव सतकोहा-2, कीड़ी अफगाना, काहलवां गांव के मरीज शामिल है। 

Exit mobile version