विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सिंचाई विभाग का पटवारी और जिला अधिकारी रिश्वत लेते हुए काबू

vigilance

चंडीगढ़, 4 अगस्तःपंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सिंचाई विभाग हरीके जिला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात नहरी पटवारी सुखमन्दर सिंह और कोटकपूरा में तैनात नहरी जिला अधिकारी पुरुषोत्तम दास को 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त नहरी पटवारी और नहरी जिला अधिकारी को शिकायतकर्ता गुरविन्दर सिंह निवासी हरीके की शिकायत पर 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है

शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त दोनों दोषियों द्वारा उसके खेत के लिए नहरी पानी की वारीबन्दी करने के बदले 30,000 रुपए की माँग की गई है परन्तु सौदा 26000 रुपए में तय हुआ है।एस.एस.पी विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा परमजीत सिंह की निगरानी में विजीलैंस की टीम द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी नहरी पटवारी और जिला अधिकारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में पहली किश्त के 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषियों के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत बठिंडा स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

Exit mobile version