जिला गुरदासपुर में कुल 29062 लोग पाए गए नैगेटिव, गुरुवार को छह अन्य मरीज पाए गए पाॅजिटिव

Gurdaspur Covid-19

गुरदासपुर, 28 जुलाई (मनन सैनी) जिला गुरदासपुर में अभी तक कुल 31914 लोगो के सैंपल लिए गए है जिसमें से 29062 लोगो के टैस्टों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। वहीं गुरुवार को खबर लिखे जाने तक कुल छह अन्य संक्रमित मरीज पाए गए है जिनके टैस्ट बाहरी जिलों में हुए थे। जिलें में संक्रमित पाए गए मरीजों में कुल 421 मरीज, जबकि बाहरी जिलों से कुल 102 मरीज पाए गए है। 8 मरीज ट्रू्ॅनाट मशीन के जरिए संक्रमित पाए गए है। अभी तक कुल 2431 सैंपलों के नतीजे आने शेष है।

वहीं संक्रमित पाए गए मरीजों में तीन दीनानगर, 1 बटाला तथा दो गुरदासपुर के समीप के गांव से संबंधित है। वहीं शिवसेना बाल ठाकरे के जिला प्रधान का एक ड्राइवर भी संक्रमित पाया गया है।

जिले में कुल कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 531 हो गई है। जबकि जिले के एक्टिव मरीजों की संख्या 122 है। जिसमें चार मरीज आक्सीजन स्पोर्ट पर है। जबिक 328 मरीज ठीक हो चुके है। 51 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है। जबकि 19 मरीजो की मौत हो चुकी है। 11 मरीज अभी तक शिफ्टिंग अधीन है।

Exit mobile version