पंजाब सरकार द्वारा प्राईवेट स्कूलों के विद्यार्थियों को सिर्फ प्रमाणित संस्थाओं की तरफ से प्रकाशित किताबें ही लगाऐ जाने के निर्देश

school books

चंडीगढ़, 28 जुलाई। पंजाब सरकार ने सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी प्राईवेट स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को प्रमाणित संस्थाओं की तरफ से प्रकाशित किताबें लगाऐ जाने के निर्देश दिए हैं।इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डायरैक्टर शिक्षा विभाग (सैं.शि) ने इस संबंधी सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी प्राईवेट स्कूलों की मैनेजमैंटों को पत्र जारी कर दिया है।

प्रवक्ता के अनुसार इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के हितों की रक्षा करना है।प्रवक्ता के अनुसार प्राईवेट स्कूलों की कुछ मैनेजमैंटों की तरफ से अपने स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को प्राईवेट प्रकाशकों की तरफ से प्रकाशित किताबें लगाईं जा रही हैं। यह किताबें विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को महंगे मूल्य पर खऱीदनी पड़ रही हैं। इसके मद्देनजऱ शिक्षा विभाग ने उपरोक्त फ़ैसला लिया है।

Exit mobile version