पैसों के लिए ब्लैकमेल करने, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड़ करने, पर मामला दर्ज

Black mail

गुरदासपुर, 19 जुलाई (मनन सैनी)। थाना घुम्मण कलां की पुलिस ने पैसों के लिए ब्लैकमेल करने, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करके गलत शब्दावली लिखने व धमकियां देने के मामले में पांच लोगों को नामजद किया है।

हरजीत कौर पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गोधरपुर ने बताया कि उसके भाई गुरमुख सिंह की दोस्ती अवनीत कौर निवासी बटाला  के साथ हुई थी। जिनकी मोबाइल फोन व व्हट्सएप पर बातचीत होती रहती थी। जिसके बाद अवनीत कौर  उसे और उसके परिवार को पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगी। इस दौरान उसका भाई गुरमुख सिंह मार्च 2020 को विदेश कनाडा में चला गया। जिसके बाद में जब अवनीत कौर को पता चलता तो उसने उसके भाई गुरमुख सिंह की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके गलत मैसेज करने लगी। उसने बताया कि जब भी वह निजी काम के लिए बाहर जाती थी तो आरोपित अवनीत कौर, उसका पिता प्रेम सिंह, अवनीत कौर का भाई, रीत व नागी सभी निवासी बटाला उसका रास्ता रोकर धमकियां देते थे।

उधर डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल करने के बाद उक्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Exit mobile version