मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा की पत्नी तथा बेटा संक्रमित, चंडिगढ़ में ही काफी दिनों से रह रहा है परिवार, नही आया गुरदासपुर

Tript Rajinder Bajwa

पंजाब के ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की पत्नी तथा बेटा भी संक्रमित पाए गये है। हालाकि उक्त दोनो में कोविड़-19 के कोई लक्ष्ण नही पाए गए है। मंत्री बाजवा को भी महज बुखार की शिकायत होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी हालत बिलकुल ठीक है।

मंत्री बाजवा ने फोन पर बात करते हुए बताया कि वह अब कमरे में शिफ्ट हो गए है तथा डाक्टरों के दिशा निर्देश पर ही उन्हे छुट्टी मिलेगी। बाजवा ने उन सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आभारी है जो लोग उनके स्वस्थ्य के लिए प्राथना कर रहे है।

गौर रहे कि मंत्री तृप्त राजिदंर सिंह बाजवा की पत्नी तथा बेटा उनके चंडिगढ़ स्थित आवास पर ही है तथा वह पिछले काफी दिनों से कादियां नही आए। मंत्री बाजवा का निवासी कादियां में भी है। तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा गुरदासपुर के हलका फतेहगढ़ चूडिया से विधायक है।

Exit mobile version