भाई-बहनों के फर्जी साइन कर मृतक पिता के खाते से निकाले पौने दो करोड़ रुपए

crime

गुरदासपुर। भाई-बहनों के फर्जी साइन कर एक व्यक्ति ने अपने मृतक पिता के खाते से करीब पौने करोड़ रुपए ​निकाल कर ठगी मार ली। इस संबंधी भाई की​ शिकायत पर ​जांच के उपरांत थाना पुलिस सिटी की ओर से धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में गुरबख्श सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी कोठे घुराला (थाना तिब्बड़) ने बताया कि 27 जुलाई 2016 को उनके पिता की मौत हो गई थी। वे दस भाई-बहन हैं। पिता सरकारी कर्मचारी थे। उनकी फंड और पेंशन के काफी रुपये खाते में थे, जिन पर सभी भाई-बहनों का अधिकार है। लेकिन उनके एक भाई सुखविंदर सिंह ने उन सभी के फर्जी साइन कर कैनरा बैंक में पिता के खाते में पड़े 1 करोड़ 76 लाख 67 हजार 227 रुपये निकाल लिए।इस संबंधी 15 जुलाई 2019 को एसएसपी के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई गई। डीएसपी आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले की जांच की।​ जिस संबंधी पुलिस ने उक्त सुखविंदर सिंह के खिलाफ धोधाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सुखविंदर सिंह ने अपने पिता के खाते में पौने दो करोड़ रुपये देखे तो मन में लालच आ गया। उसने फर्जी दस्तावेज तैयार करके अपने दूसरे भाई-बहनों के फर्जी साइन करा लिए। इसके बाद आरोपी ने कैनरा बैंक के अधिकारियों से बात कर पूरी रकम अपनी खाते में ट्रांसफर करवा ली।

Exit mobile version