पत्रकार बाल कृष्ण कालिया को सदमा, पिता का निधन, पीसीआर सेल गुरदासपुर के इंचार्ज के तौर पर निभा रहे थे सेवाएं

गुरदासपुर, 13 जुलाई। पत्रकार बाल कृष्ण कालिया के पिता इंस्पेक्टर दलविंदर कुमार लाला का रविवार की रात को ह्दयगति रुकने से निधन हो गया। वे मौजूदा समय थाना सिटी में चल रहे पीसीआर थे इंचार्ज के तौर पर कार्य कर रहे थे और 30 सितंबर 2020 को उन्हें सेवानिवृत्त होना था। सोमवार को दोपहर 12 बजे मेहर चंद रोड पर स्थित चानन्न शाह के शमशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां पर पुलिस टुकड़ी द्वारा उन्हें सलामी देकर दी गई। जबकि एसपी हेडक्वार्टर नवजोत सिंह द्वारा रीथ चढ़ाकर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की गई। 

जानकारी देते हुए बाल कृष्ण कालिया ने बताया कि उनके पिता दलविंदर कुमार लाला 15 जून 1981 में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए। इसके बाद उन्होंने लंबा समय विभिन्न पदों पर काम किया। कई सालों तक वह एसएसपी गुरदासपुर के साथ बतौर रीडर काम करते रहे। जबकि उन्होंने थाना बहरामपुर,पुराना शाला,दोरांगला,शाहपुकंडी व सुजानपुर में बतौर थाना प्रभारी भी काम किया है। इसके अलावा वह ट्रेफिक इंचार्ज गुरदासपुर और पठानकोट के तौर पर भी तैनात रहे। मौजूदा समय वह थाना सिटी के पीसीआर सेल के इंचार्ज के तौर पर काम कर रहे थे और 30 सितंबर 2020 को उन्हें सेवानिवृत्त होना था।

बाल कृष्ण ने बताया कि उनके पिता को जनवरी महीने को दिल की समस्या आई।जिसके बाद अमृतसर में उन्हें स्टंट डाला गया। जिसके बाद उनका लगातार ट्रीटमेंट चल रहा था। इसी दौरान रविवार की देर रात अचानक उन्हें तेज खांसी होने लगी। जिसके चलते उन्हें गुरदासपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया गया। उन्हें अमृतसर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही कस्बा नौशहरा मज्झा सिंह के पास उनका निधन हो गया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उनका चान्नण शाह के शमशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। जहां पर पुलिस टुकड़ी द्वारा उन्हें सलामी दी गई।

जबकि एसपी हेडक्वार्टर नवजोत सिंह,डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह,लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा, एसएचओ सिटी जबरजीत सिंह व ट्रेफिक इंचार्ज जगीर सिंह द्वारा उन्हें रीथ चढ़ाकर श्रद्घांजलि दी गई। जबकि बाल कृष्ण कालिया द्वारा अपने पिता को मुखाग्नि दी गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर अंजू शर्मा, हनी बहल,जिला लोक संपर्क अधिकारी हरजिंदर सिंह कलसी,हेल्पिंग हैंड संस्था के प्रधान धीरज शर्मा, रोहित महाजन, कपिल महाजन के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार भाईचारे के लोग व अन्य उपस्थित थे। 

Exit mobile version