विधायक पाहड़ा ने किया से राम शरण कालौनी वार्ड नंबर 11 में इंटरलॉक से बनी गलियों-नालियों का उद्घाटन

 –बिना पक्षपात के करवाए जा रहे विकास कार्य-पाहड़ा

गुरदासपुर, 7 जुलाई (मनन सैनी)।  हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से राम शरण कालौनी वार्ड नंबर 11 में इंटरलॉक से बनी गलियों-नालियों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन बलजीत सिंह भी मौजूद थे।विधायक पाहड़ा ने कहा कि लगातार क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि गुरदासपुर क्षेत्र को विकास पक्ष पंजाब के अन्य अग्रिम क्षेत्रों में शामिल किया जाए। जिसके चलते बिना कोई पक्षपात के विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते विकास कार्य रुक गए थे। लेकिन अब फिर से विकास कार्यो की आंधी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जितने भी विकास कार्य हुए है, वो कांग्रेस पार्टी के समय ही हुआ है। जबकि अकाली भाजपा सरकार ने पंजाब का कोई विकास नहीं करवाया था। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की ओर से लोक भलाई के फैसले लिए जा रहे है। जिससे लोग कांग्रेस पार्टी के कार्यो से प्रसन्न है। इस मौके पर सिटी प्रधान दर्शन महाजन, जेई जसबीर सिंह, मास्टर देव राज, हरजिंदर सिंह, मनमोहन सरपंच, मा. गुरदीप सिंह, मनिंदर सिंह, रवेल सिंह, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version