हलके में विकास की ट्रेन के पहिये ने दोबारा रफ्तार पकड़ी -विधायक पाहड़ा

गुरदासपुर, 3 जुलाई (मनन सैनी)। कोरोना महामारी के चलते हलके में करवाए जा रहे विकास कार्यो की रफ्तार कम जरुर हुई परन्तु रुकी नही। परन्तु विकास की इस ट्रेन का पहिया दोबारा रफ्तार पकड़ रहा है, यह कहना है गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा का जिन्होने प्रेम नगर वार्ड नंबर-25 में इंटरलॉक से बनी सडक़ों व नालियों का उद्घाटन किया । इस दौरान यूथ जिला प्रधान व मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा शामिल हुए।

विधायक पाहड़ा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि क्षेत्र को विकास पक्ष राज्य के अग्रिम क्षेत्रों में शामिल किया जाए। जिसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास पक्ष के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों के भीतर कांग्रेस सरकार ने जो विकास कार्य किए है, वो अकाली-भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के समय नहीं कर सकी। इस मौके पर पूर्व पार्षद दरबारी लाल, निर्मल सिंह, राज कुमार, जोगिंदर सिंह बैंस, गुरदियाल, निरजोध कुमार, मुलख राज आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version