विधायक पाहड़ा ने वार्ड नंबर सात में बनाई गलियों व नालियों का किया उद्घाटन

कहा विकास कार्यो के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं

गुरदासपुर।ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शुरु किए गए विकास कार्यों के तहत शहर की वार्ड नंबर सात में बनाई गई इंटरलॉकिंग गलियों व नालियों का उद्घाटन हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से किया गया। इस मौके पर मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी उपस्थित थे।विधायक पाहड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विकास कार्यों में कुछ समय के लिए ठहराव आ गया था। जिन्हें अब फिर से युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया गया है। उन्होने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं है। आगामी कुछ माह के दौरान सभी गांवों व शहर में अधूरे कार्यो को मुकम्मल करवा कर हलके को अग्रिम हलकों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया जाएगा। इस मौके पर पार्षद रानी, सुरिंदर कुमार कारी, राजेश कुमार, जेई सुरजीत, मोहन शर्मा, बब्बी शर्मा, दर्शन महाजन, नगर कौंसिल के एक्सियन रमेश भाटिया व जेई जसबीर सिंह उपस्थित थे।सुनील 

Exit mobile version