अच्छी खबर- निजी अस्पताल अब जरुरी मरीजों के टैस्ट ट्रूनाट मशीन के ज​रिए सरकारी अस्पताल से करवा जल्द कर सकेगें इलाज

Truenot

1500 रुपए देकर सरकारी अस्पताल में स्थापित ट्रूनाट मशीन के जरिए करवाया जाएगा टैस्ट

सिर्फ एसएआरई केस, गर्भवति महिलाओं तथा प्लान की गई सर्जरी वालों के ही करवा सकेगें टैस्ट

मनन सैनी

गुरदासपुर 25 जून। पंजाब के लोगो के लिए अच्छी खबर है, अब निजी अस्पताल वाले किसी भी जरुरी मरीजों के टैस्ट सरकारी अस्पतालों में लगाई गई ट्रूनाट मशीन के जरिए करवा सकेगें। जिससे अब निजी अस्पताल वालों के लिए भी जरुरी मरीजों का उपचार करने में देरी नही होगी तथा उन्हे मरीज के संक्रमित होने का पता जल्द लग जाएगा। हालाकि अभी तक पंजाब में कुल 15 जिलों के सरकारी अस्पतालों में ट्रूनाट मशीन स्थापित की गई है।

जिसमें गुरदासपुर, बठिंडा, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, मोगा, मुक्तसर, शहीद भगत सिंह नगर, रुपनगर, संगरुर, बरनाला,मानसा, पठानकोट, लुधियाना और जालंधर है। इस संबंधी स्वस्थ्य विभाग में पंजाब सरकार के एडिशनल चीफ सचिव अनुराग अग्रवाल की ओर से आर्डर जारी कर दिए गए है।

निजी अस्पताल वालों को कहा गया है कि सिर्फ एसएआरआई केसों, प्लान किए गए सर्जरी केस तथा केवल गर्भवती ​महिलाओं के ही टैस्ट किए जाएगें। ट्रूनाट मशीन के जरिए टैस्ट करवाने पर 1500 रुपए प्रति सैंपल लिए जाएगें जिसमें स्क्रिनिंग तथा कांन्फ्लेमेट्री टैस्ट शामिल है। निजी अस्पताल या क्ली​निक सैंपल आईसीएमआर नियमों के ट्रूनाट मशीन के लिए लेगें।

Exit mobile version