पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति को अगवा कर पीटा, मामला दर्ज

Crime

गुरदासपुर।  थाना सदर के अधीन आते गांव सलेमपुर अराईयां में पुरानी रंजिश के चलते पहले हमलावरों ने व्यक्ति को पीटा। जिसके बाद उसे उठाकर अपने घर ले गए। जिसे रस्सी से बांधकर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने व्यक्ति को काटकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह पुत्र प्यारा सिंह ने बताया कि वह अपने खेतों को जा रहा था जब वह रजिंदरपाल सिंह के घर के पास गली में पहुंचा तो उनके गांव के रहने वाले रजवंत सिंह, अमनदीप सिंह, रजिंदरपाल सिंह, अर्शदीप सिंह, परमजीत कौर, हरमनप्रीत कौर व रणजीत कौर ने हमला करके उसे घायल कर दिया। जब उनका इतने में मन नहीं भरा तो हमलावरों ने उसे उठाकर अपने घर ले गए और रस्सी से बांध दिया। उसने बताया कि हमलावरों ने अपने घर रखा पालतू कुत्ता उस पर छोड़ दिया। कुत्ते ने हाथ-मुंह में काटकर घायल कर दिया। उसने बताया कि उसका व आरोपितों का संयुक्त जमीन है। उसने बताया कि आरोपी उसे संयुक्त टयूबवैल से पानी नहीं देते है और संयुक्त रास्ते में से गुजरने से भी रोकते है। जिसके चलते हमलावरों ने हमला करके अपनी रंजिश निकाली है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसआई लखबीर सिंह ने बताया कि उक्त लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version